मोहल्ले वालों ने सुनी ‘मन की बात’राजा पारा में सामूहिक रूप से सुनी गई प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात
काँकेर।
आज काँकेर शहर के सबसे पुराने वार्ड राजा पारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना गया। यह आयोजन पंडित मनोज दुबे के निवास स्थान पर सुबह 11 बजे आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में वार्ड के पूर्व पार्षद एवं जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी तथा नगर पालिका उपाध्यक्ष उत्तम यादव की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी विचारों को ध्यानपूर्वक सुना गया और कार्यक्रम के विभिन्न बिंदुओं पर वार्डवासियों ने आपसी चर्चा भी की।
आयोजन में वार्डवासी जितेंद्र प्रताप देव, धर्मेंद्र देव, मनोज दुबे, अभिषेक देव, समीर चौहान, नंदलाल यादव, भूपेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात पंडित मनोज दुबे की ओर से उपस्थित लोगों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।
कार्यक्रम को लेकर वार्डवासियों में उत्साह देखने को मिला और सभी ने ऐसे आयोजनों को समाज को जोड़ने वाला बताया।


0 Comments
Post a Comment