भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के स्थायी सुधार, जवाबदेही निर्धारण एवं समयबद्ध क्रियान्वयन बाबत ज्ञापन सौंपा गया
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से व्याप्त गंभीर अव्यवस्थाओं, चिकित्सकीय लापरवाही तथा आम जनता के स्वास्थ्य अधिकारों के निरंतर लापरवाही के विरोध में क्षेत्र की जनता की ओर से दिनांक 22 दिसंबर 2025 से शांतिपूर्ण, अहिंसात्मक एवं संविधान सम्मत भूख हड़ताल प्रारंभ की गई है।
यह आंदोलन किसी राजनीतिक स्वार्थ अथवा व्यक्तिगत उद्देश्य से प्रेरित नहीं है, बल्कि भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कोयलीबेड़ा, पंखाजुर एवं आमाबेड़ा क्षेत्र के व्यापक दायरे में निवास करने वाले ग्रामीण, आदिवासी एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के जीवन, स्वास्थ्य एवं मानवीय गरिमा की रक्षा हेतु एक विवशतापूर्ण कदम है।
इस क्षेत्र के लिए भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मात्र एक अस्पताल नहीं, बल्कि हजारों नागरिकों के लिए जीवन रेखा है, और इसकी वर्तमान बदहाली किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
वर्तमान स्थिति का संक्षिप्त किंतु यथार्थ विवरण
भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में—
डॉक्टरों की लगातार अनुपस्थिति आम बात है।
ओपीडी कई दिनों तक स्टाफ़ समय पर नहीं पहुँचते, अनियमित अथवा पूर्णतः बंद रहती है।
आपातकालीन सेवाएं केवल कागज़ों तक सीमित हैं।
सोनोग्राफी, सीटी-स्कैन, ब्लड बैंक, आईसीयू जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है।
गंभीर रोगियों, गर्भवती महिलाओं एवं दुर्घटना पीड़ितों को बिना समुचित उपचार के अन्यत्र रेफर कर दिया जाता है।
इस अव्यवस्था का प्रत्यक्ष दुष्प्रभाव मातृ मृत्यु, नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य, बुज़ुर्गों एवं गंभीर रोगियों पर पड़ रहा है। समय पर इलाज न मिलने के कारण गरीब परिवार निजी अस्पतालों में कर्ज़ लेकर उपचार कराने को मजबूर हैं, जो स्पष्ट रूप से सामाजिक एवं आर्थिक अन्याय है।
हमारी विस्तृत एवं ठोस मांगें
1. जिला स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं
भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को व्यवहारिक रूप से जिला स्तर की स्वास्थ्य इकाई के रूप में विकसित किया जाए तथा आवश्यक मानव संसाधन, आधुनिक उपकरण एवं बजट तत्काल स्वीकृत किया जाए।
2. चिकित्सकों एवं स्टाफ की अनिवार्य उपस्थिति
सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मियों की बायोमेट्रिक/डिजिटल उपस्थिति प्रणाली लागू की जाए तथा अनुपस्थिति की स्थिति में तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
3. नियमित ओपीडी एवं आपातकालीन सेवाएं
ओपीडी, 24×7 आपातकालीन सेवाएं एवं चिकित्सकीय सहायता बिना किसी व्यवधान के नियमित रूप से संचालित की जाएं।
4. जांच एवं उपचार सुविधाओं का विस्तार
सोनोग्राफी, सीटी-स्कैन, ब्लड बैंक, आईसीयू, पैथोलॉजी एवं अन्य आवश्यक जांच सुविधाएं निर्धारित समयसीमा में चरणबद्ध रूप से प्रारंभ की जाएं।
5. पर्याप्त एंबुलेंस सुविधा
क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति एवं जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त संख्या में 24×7 संचालित एंबुलेंस सेवाएं, प्रशिक्षित स्टाफ एवं सुचारु रेफरल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
6. जवाबदेही एवं दंडात्मक कार्रवाई
पूर्व में रही लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं अनुपस्थित चिकित्सकों की जांच कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति पुनः उत्पन्न न हो।
7. निगरानी एवं जनभागीदारी व्यवस्था
अस्पताल की कार्यप्रणाली की नियमित निगरानी हेतु एक स्थायी प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि समिति गठित की जाए, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए।
8. पारदर्शिता एवं सूचना प्रदर्शन
अस्पताल परिसर में डॉक्टरों की ड्यूटी, उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं की जानकारी सूचना पटल पर फ़ोटो, नाम सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाए।
9. लंबे समय तक कई कर्मचारी एक जगह पदस्थापना है उसे भी दूसरे जगह भेजा जाए।
10. आपातकाल में पहुँचने वाले मरीजों को स्ट्रेचर मिलता है न वर्कर तैनात रहता है इसकी व्यवस्था सुनिश्चित हो।
11. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती माताओं को घर से अस्पताल लाने-लेजाने की वाहन व्यवस्था हो, योजना का उलंघन हो रहा है।
अतः यह ज्ञापन समाधान एवं
स्थायी सुधार की अपेक्षा से सौंपा जा रहा है। यदि प्रशासन द्वारा उपरोक्त मांगों पर समयबद्ध एवं लिखित कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है, तो क्षेत्र की जनता का विश्वास पुनः बहाल होगा। अन्यथा, भविष्य में किसी भी जनआंदोलन की नैतिक एवं प्रशासनिक जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
अतः आपसे विनम्र किंतु दृढ़ आग्रह है कि उपरोक्त सभी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक, लिखित एवं समयबद्ध कार्यवाही कर क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान करें।


0 Comments
Post a Comment