संबलपुर में दिवाल ढहने से 12 मजदूर घायल एक की हुई मौत
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्टर
भानुप्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम चवेला में एक बड़ा हादसा होने से एक मजदूर की जान चली गई हैं वहीं 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम चवेला में राइस मिल निर्माण का कार्य किया जा रहा था जहां आज सुबह 13 मजदूर कार्य पर लगे हुए थे उसी दौरान अचानक दिवाल गिर गई जिसके चपेट में सभी मजदूर आ गए चापेट में आने से एक मजदूर की अस्पताल में मौत हो गई वहीं 12 मजदूर गंभीर रूप घायल हो गए हैं जिनका ईलाज भानुप्रतापपुर के अस्पताल में जारी है,, प्रशासनिक हमला की टीम भी मौके पर मौजूद हैं,,,
राईश मिल निर्माण का कार्य कौन करा रहा था किस ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था इस बात की जानकारी अभी तक निकल कर सामने नहीं आई है,, फिलहाल प्रशासनिक हमला की टीम घायल मजदूरों का ईलाज कराने में जुटी है।
0 Comments
Post a Comment