धर्मनगरी संबलपुर में विश्व योग दिवस स्वस्थ जीवन जीन के लिए योगाभ्यार्थियों ने किया विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम

0

 


*लोकेशन:-भानुप्रतापपुर*

*रिपोर्टर:- संतोष बाजपेयी*

*मोबाइल:-6261353086*

भानुप्रतापपुर :- संबलपुर धर्मनगरी में आज 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संबलपुर द्वारा योग शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन संबलपुर हाई स्कूल प्रांगण में किया गया , संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी कांकेर के मार्गदर्शन में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संबलपुर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय शिविर कराया जाना सुनिश्चित है। दिनांक 21/ 6/ 2023 से 25/6/2023 तक ग्राम संबलपुर में शिविर के माध्यम से लगातार योगाभ्यास कराया जाना है । इस तारतम्य में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुसुम ठाकुर आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संबलपुर के मार्गदर्शन में योग प्रदर्शन एवं योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, योग प्रशिक्षक श्री लोचन प्रसाद लहरे जी द्वारा योगा अभ्यर्थियों को विभिन्न बीमारियों मानसिक तनाव को दूर कर स्वस्थ जीवन में जीने के लिए विभिन्न योगासन और प्राणायाम करा कर उसके महत्व तथा उसके फायदों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस की उपलब्धि दिलाई इससे कई देशों में आज के दिन योग किया जाता है। योगाभ्यास के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि *"करे योग" - "रहे निरोग"*


साथ ही सभी प्रशिक्षार्थियों को जल जीरा और पौष्टिक अंकुरित अनाज भी दिया गया।

       आज के योग शिविर में उपस्थिति महिलाएं 16, पुरुष 41, बालक 21, बालिका 17 कुल योग 95 लोगों ने भाग लिए।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संबलपुर सरपंच श्रीमती अनीता रावटे,उप सरपंच गौरव चौपड़ा,वार्ड पंच कौशल्या टांडिया, रोहित राठी, संतोष बाजपेयी, नरपत बोथरा, मिथिलेश चांडक, किशोर डरसेना, कैलाश भूआर्य,पिन्टू निर्मलकर, मोहन जैन, लिखीराम साहू ,साहू जी फार्मेसी, श्रीमती लता साहू महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता , श्रीमती बुन्नी, औषधालय सहायक, श्रीमती दयाबाई सारथी पीटीएस, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, व्यापारी बंधु, छात्र-छात्राएं, शासकीय कर्मचारी गण, एवं आम जनता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment