भानुप्रतापपुर में शिक्षा गुणवत्ता एवं शाला प्रवेशोत्सव मनाने की तैयारी को लेकर हुई बैठक

0


TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट

भानुप्रतापपुर
नवीन शिक्षा सत्र 2023-24 के सफल संपादन एवं गुणवत्ता तथा नव प्रवेशी एवं शाला प्रवेशोत्सव के दिशा निर्देश के लिए स्वामी आत्मानंद विद्यालय भानुप्रतापपुर में सोमवार को दो चरण में खंड शिक्षा अधिकारी सदेसिहं कोमरे के द्वारा प्राचार्यो, संकुल समन्वयकों, प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों एवं  छात्रावास, आश्रमों के अधीक्षकों का बैठक लिया गया। इस बैठक में शाला भवन, शौचालय, पेयजल साफ सफाई, पौधा रोपण मध्यान्ह भोजन के समूहों पर उनके कर्तव्यों पर नियंत्रण, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश वितरण, भवन मरम्मत एवं पुताई तथा बाहरी वातावरण के सौदर्यीकरण तथा स्वीपर के कार्य, अतिरिक्त कक्ष व किचन कक्ष के भौतिक सत्यापन, शिक्षकों के उपस्थिति पंजी, अवकाश संधारण पंजी सूचना पंजी संधारण, प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी शाला के डेली डायरी एवं पाठयक्रम विभाजन, शिक्षक, बालक-पालक  एसएमडीसी संबंधों, प्रत्येक शाला में शासकीय योजनाओं के संचालन हेतु शिक्षकों को प्रभारी बनाने, निःशुल्क सायकल वितरण, कक्षा 1 ली से 5 वी तक हवी से 8 वीं तक 9वी से 10 वी तक सभी छात्र-छात्राओं के लेखन कौशल, पठन कौशल के सुधार हेतु रणनीति, शिक्षकों द्वारा विषयान्तर्गत पाठ्यक्रम को अध्यापन के पूर्व अध्ययन कौशल के साथ नवीनतम प्रयोग, शाला प्रवेश के समय कम दक्षता वाले बच्चों का चिन्हाकन कर सत्र प्रारम्भ से ही अच्छे स्तर पर लाने हेतु सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया गया। 
इस बैठक में कुल्हाडकट्टा, बारवी, भेजा, हाटकार्रा, तारंदुल, कनेचुर, चिचगांव, सेलेगांव, भानबेड़ा, घोठा, कोरर, बैजनपुरी, कुर्री, तुड़ंगे, साल्हे, भानुप्रतापपुर, आसुलखर, भिरागांव, संबलपुर, भैसाकन्हार क, बांसला, बोगर, परवी, मुल्ला के प्राचार्य व प्रधान पाठक उपस्थित रहे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment