थाना कोरर पुलिस द्वारा 8 और 5 सालों से फरार 02 आरोपी स्थाई वारंटी को पकड़ कर रायपुर न्यायालय पेश करने ले गया
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर:-थाना कोरर पुलिस स्टाफ द्वारा
01. प्रकरण क्रमाक 2824/2015 धारा 138 N I A act के स्थाई वारंटी राजेश्वर सलाम पिता स्वर्गीय मनराखन सलाम निवासी तेलावट थाना कोरर जिला कांकेर
02.प्रकरण क्रमांक 564/2018 धारा 138 NIA act आबकारी एक्ट के स्थाई वारंटी दिनेश्वर पटेल पिता हीरालाल पटेल निवासी ग्राम हरण पुरी पंडी पारा थाना कोरर को उनके सकुनत में जाकर पता तलास किया जो आज पास में मिला जिसे पकड़ कर माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी रायपुर पेश किया जाता है। इस कार्यवाही में कोरर पुलिस का विशेष योगदान रहा।
0 Comments
Post a Comment