कहीं बूंद-बूंद काे तरस रहे लाेग, ताे कहीं व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कच्चे से अंतागढ़ तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार व जवाबदार अधिकारियों की भारी लापरवाही देखने को मिल रही है
वार्ड क्रमांक 4 दल्ली रोड बिजली ऑफिस के सामने चल रहे निर्माण के दौरान जेसीबी से सड़क उखाड़ने से पानी के पाइप टूट गए ,जिससे पेयजल संकट गहरा गया है। पेयजल पाइप टूटने से वार्ड क्रमांक 4 के घरों में पानी की सप्लाई नहीं आ रही है। पेयजल पाइप टूटने से पेयजल सप्लाई प्रभावित होने के कारण लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही भाजपा वार्ड पार्षद राजिंदर रंधावा जी के द्वारा वार्ड में पानी टैंकर की व्यवस्था तत्काल कर पानी आपूर्ति करवाई गयी। जिससे वार्ड वासियों को थोड़ा राहत मिला था,ही कि दुसरी बार पानी लेने जब टैंकर बोर पहुंचा तो वहां लाइट गोल होने के कारण टैंकर में पानी नहीं भर पा रहा है ,जिससे वार्ड वासियों को इस भीषण गर्मी में पीने का पानी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समाचार लिखे जाने तक लाइट गोल है। न जाने कब तक लाइट आएगी तो ही यहां पानी आपूर्ति किया जा सकेगा।
0 Comments
Post a Comment