रानवाहीं के पास कार और सगौन लकड़ी से भरी ट्रैक्टर में टक्कर
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर बीती रात करीब साढ़े 10 बजे भानुप्रतापपुर से कांकेर मुख्य मार्ग पर रानवहीं के निकट पुलिया के पास एक ट्रैक्टर और एक कार में टक्कर हो गई। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी कार क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार कार पर दो लोग सवार थे और पखांजूर से चारामा उड़कुड़ा अपने निवास स्थान जा रहे थे। वही लकड़ी भरकर आ रही ट्रैक्टर कांकेर की दिशा से आ रही थी दोनों में में भिड़ंत हो गई।
इस ट्रैक्टर ट्राली पर बड़ी संख्या में इमारती सागौन की लकड़ी भरा हुआ है लकड़ी कहां से लाया जा रहा था कि इसकी जानकारी नहीं है किंतु कच्ची लकड़ी है। अंदेशा लगाया जा रहा है की इतनी रात को कच्ची लकड़ी लाया जा रहा है तो अवैध होगा। फिलहाल जांच के बाद स्पष्ट जानकारी होगा।
0 Comments
Post a Comment