धर्मनगरी संबलपुर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली निकाली गई
करे योग,रहे निरोग
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर:- संबलपुर धर्म नगरी में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें कल 21 जून को नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति को जोड़कर प्रत्येक व्यक्ति तक योग को पहुँचाकर स्वस्थ और समृद्धि भारत के निर्माण के उद्देश्य से आयुष वेलनेस सेंटर योग प्रशिक्षक श्री लोचन प्रसाद लहरे जी के मार्गदर्शन में एवं ग्राम वासियों के सहयोग के द्वारा आज का रैली कार्यक्रम सफल हुआ।
इस सभी कार्यक्रम में शांतिलाल संचेती, रोहित राठी, किशोर डरसेना, संतोष बाजपेयी, पंकज चांडक ,नरपत बोथरा, चंपालाल जी बरडिया, रमेश बुरड़, विनोद बरडिया, आशीष बरडिया, विक्की बाघमार, कैलाश भूआर्य, कुमारी तीव्रता भूआर्य , कुमारी काब्या डरसेना, श्रीमती सुनीता
खैरखार, एंव बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। और सभी लोग योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है।
0 Comments
Post a Comment