किराना दुकान में शराब रखकर बिक्री करने वाले को थाना कोरर पुलिस द्वारा रेड कर कार्यवाही किया गया

0

TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट

भानुप्रतापपुर
ग्राम कोकानपुर के निरंजन गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता उम्र 57 साल अपने  किराना दुकान में अवैध रूप से शराब को रंगे हाथ बेचते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे उनके बैग से 03 नग सिम्बा बीयर और 11 नग  अंग्रेजी गोवा विष्की कुल जुमला 3930 एम एल बल्क लिटर शराब व शराब की बिक्री रकम 220 रू को बरामद कर , जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) (ख) आबकारी एक्ट के तहत कारवाही कर विवेचना में लिया गया।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment