थाना कोरर द्वारा आगामी चुनाव और अपराधो की रोकथाम शांति व्यवस्था हेतु कोटवारों का लिया गया मीटिंग

0


कांकेर 
थाना कोरर में क्षेत्र के कोटवारों की मीटिंग लिया गया है जिसमे आगामी चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने ,संदिग्ध व असामाजिक व्यक्तियों की जानकारी थाना में देने और नक्सली मूवमेंट के बारे में जानकारी देने ,गांव क्षेत्र में कोई बाहरी व्यक्ति जैसे फैरी वाले ,जड़ी बूटी वाले , साड़ी,कंबल,कुर्सी बेचने वालो के गांव में आने पर सूचना थाना में देना व उसे अपने गांव में नही ठहरने देना । थाना में निरंतर जो दिन तय है उपस्थित होने हिदायत दिया गया। अपने गांव क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने पुलिस को सूचना देने हिदायत दी गई है। इसके साथ ही अभी वर्तमान में हो रही सायबर क्राइम,ठगी ,के बारे में बताया गया और उनको अपने गांव स्तर में व अपने घरों में बेटे ,बेटी जो भी घर में एंड्रायड मोबाइल प्रयोग करते है उसको बताने हिदायत दिया गया। साथ ही छोटे बच्चो को गाड़ी चलाने नही देना न ही शराब के नशे में वाहन चलाना बताया गया। और गाड़ी चलाते समय गाड़ी से सम्बन्धित सभी दस्तावेज अपने पास अपडेट रखने हिदायत दिया गया। साथ ही साथ गांव स्तर में या आस पास कोई भी कानून के विरुद्ध अपराध हो रहा है या कोई कर रहे है तो तत्काल थाना कोरर पुलिस का मोबाइल न.9479194111 में फोन कर जानकारी देने हिदायत दिया गया।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment