दमकसा ग्राम पंचायत में क्लास्टर स्तरीय जन चौपाल का आज आयोजन हुआ संपन्न

0

TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट


भानुप्रतापपुर
कल्याणकारी योजन जन जन तक पहुंच रही है, या नही इसकी जायजा लेने शासन प्रशासन समय समय पर समीक्षा करती हैं,इन्ही बातों को लेकर आम जनता की मांग शिकायत और समस्या के निराकरण हेतु जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर क्लस्टर दमकसा विकासखंड दुर्गकोंदल के ग्राम पंचायत दमकसा में दिनांक 17 जून 2023 दिन शनिवार को एस अहिरवार अपर कलेक्टर,सुमित अग्रवाल मुख्यकार्यपालन अधिकारी क्षेत्र की जनातंक समस्या,मांग व शिकायत सुनबे के लिए उपस्थित थे।
           विदित हो कि जिला स्तरीय जनचौपाल क्लस्टर दमकसा में शांती बघेल जिला पंचायत सदस्य,हुमन मरकाम विधायक प्रतिनिधि, विधायक भानूप्रतापपुर कें निज सहायक मोहन मंडावी, उमेश्वरी मंडावी,सरिता खड़हे, बसंती भलेश्वर शेरसिंह आँचला की उपस्थिति में भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर पूजन वंदन के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया।शिविर का संचालन कर रहे संजय वस्त्रकार द्वारा समस्त विभाग के जिला अधिकारी, खंड अधिकारी कर्मचारी,ग्रामीणों को शिविर में आवेदन की समय सीमा व निराकरण प्रस्तुत करने का समय व विभिन्न विभागों के प्रमुख द्वारा बिभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।शिविर मे ग्राम पंचायत दमकसा,
सिवनी,पेड़ावारी,जाड़ेकुर्सी,बरहेली,तरहुल,परभेली,तराईघोटिया,लोहत्तर,हानपतरी ग्राम पंचायत शामिल थे। इस क्लस्टर लेवल पर कुल 240 आवेदन प्राप्त किए गए जिनके यथासंभव संबंधित विभाग के द्वारा निराकरण प्रस्तुत करने के पश्चात निराकृत आवेदनों का निराकरण पन्द्रह दिवस के अंदर करने के बाद संबंधित विभाग के द्वारा आवेदको को अवगत कराया गया।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment