हाटकोंदल में राज्य स्तरीय रात्रि कालीन खो-खो प्रतियोगिता आयोजित
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
राज्य स्तरीय रात्रि कालीन खो-खो प्रतियोगिता हाटकोंदल में आयोजित हुआ। जिसका भव्य समापन 16 जून की रात किया गया। स्वर्गीय ओमप्रकाश नरेटी के स्मृति में यह रात्रि कालीन खो-खो प्रतियोगिता राज्य स्तरीय तृतीय दिवसी खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ 14 जून से शुरू होकर 16 को समापन हुआ। इस रात्रि कालीन खो खो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अनेक टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें कुल 15 टीम छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से प्रतियोगिता में शिरकत किए। जिसमें फाइनल मैच नारायणपुर अबूझमाड़ एवम गुंडाधुर हाटकोंदल के मध्य फाइनल मैच संपन्न हुआ। जिसमें मे तीन पॉइंट से फाईनाल में विजय हुआ गुंडाधुर। समापन समारोह के मुख्य अतिथि यशोदा नरेटी वैभव नरेटी प्रीति नरेटी प्रभा नरेटी अवकाश नरेटी देवव्रत नरेटी रहे। वहीं अतिथि क्रम गोविंद मुदलियार आशुतोष माथुर सचिन डोंगरे साथ में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी हरेश चक्रधारी कपूर सिंह हिड़कों गणमान्य नागरिक कमल सिंह कोसमा गेंद सिंह पटेल मुकेश नेताम वन परीक्षेत्र अधिकारी कंगाल सिंह हिडको मेहर सिंह वटटी और समिति के समस्त टीम मेंबर सितेश हिडको जितेंद्र कुमार आनंद तेता राज कुमार कोरेटी अभिषेक नेताम हेमलाल सलाम हरिवंश राय वेद प्रकाश हिडको प्रदीप कुमार दीपक जाड़े नमन कवड़ो खिलेश्वर टांडिया एवं समस्त क्षेत्र के टीम इस प्रतियोगिता में सहभागिता शिरकत किए थे जिसमें कार्यक्रम के संचालक संत हिडको एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments
Post a Comment