भगवान भरोसे चल रहा महिला बाल विकास विभाग का कार्य पिछले डेढ़ वर्षो में एक कार्यकर्ता कि नियूक्ती नहीं कर पाई
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
क्षेत्र में भगवान भरोसे चल रहा महिला बाल विकास विभाग का कार्य, एक ओर पिछले ढेड वर्षो मे एक कार्यकर्ता कि नियुक्त नही कर पाई वही कुछ दिनों पूर्व समाचार पत्रों के माध्यम में छपा था कि एक्सपायरी डेट की पोषक आहार को नगरी निकाय क्षेत्र में बाटा गया था जो एक गंभीर विषय है किसी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो सकता है।
नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद मनीष साहू ने महिला बाल विकास विभाग की लापरवाही को देखते हुए बताया कि।
किसी ग्रामीण अंचल की बात हो तो अलग बात है महिला बाल विकास विभाग नगरी निकाय क्षेत्र में यह हाल है तो दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में क्या हाल होगा । नियुक्ति करने में कर रहा लेटलतीफी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 में लगभग पिछले लगभग डेढ़ वर्षों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद रिक्त बना हुआ है जिसके चलते ।
गर्भवती माताओं ,पोषक माताओं, एनेमिक किशोरी बालिकाओं, एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को देखरेख के अभाव में समय पर उचित पोषक आहार नहीं मिल पा रहा। भानूप्रतापपुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 आंगनबाड़ी केंद्र पिछले डेढ़ वर्ष होने को है जहां आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका के भरोसे संचालित हो रहा है पूर्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्ति होने के बाद पिछले फरवरी माह में विभाग द्वारा वैकेंसी निकाली गई थी जिसमें 20 फरवरी को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी जहां स्थानीय वार्ड स्तर पर ही कार्यकर्ता की नियुक्ति किया जाना था वैकेंसी निकलने के 4 माह बीतने को है पर आज दिनांक तक कोई नियुक्ति नहीं हो पाई है इस संबंध में नगर पंचायत पार्षद मनीष साहू द्वारा भानुप्रतापपुर में पदस्थ महिला बाल विकास के अधिकारी से लगभग 20 दिन पूर्व इस संबंध जानकारी लेने के लिए बात किया गया उनके द्वारा बताया गया कि कंप्यूटर खराब है इसलिए तो दो,चार दिन में निकाला जाएगा। विभाग पहले वैकेंसी निकालने में लेटलतीफी की गई जब सब का आवेदन जमा हो गया है तो नियुक्ति करने में लेटलतीफी दिखा रही है। एक सहायिका के भरोसे डेढ़ वर्षों से संचालित हो रहा आंगनबाड़ी केंद्र जहां सहायिका को बच्चों को घरों से लाना एवं उनके लिए भोजन तैयार करना उनकी देखरेख करना। एक गंभीर विषय है आने वाले दो-तीन माह बाद फिर क्षेत्र में चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हो जाएगा। आज दिनांक 15,06,2023 को महिला बाल विकास भानुप्रतापपुर के अधिकारी से बात करने पर बताया कि मूल्यांकन हो चुका है आज नगर पंचायत भेज रहे हैं।
पार्षद मनीष साहू ने बताया कि विभाग दारा शीघ्र नियुक्ति नहीं किया किया गया तो वार्ड वासियों के साथ महिला बाल विकास विभाग का घेराव करेंगे।
0 Comments
Post a Comment