भानुप्रतापपुर विधानसभा के प्रभारी पूर्व विधायक बीजापुर श्री राजाराम तोडेम एवं भानुप्रतापपुर पूर्व विधायक श्री देवलाल दुग्गा ने दिए चुनाव जीतने का मूलमंत्र

0

भानुप्रतापपुर विधानसभा के प्रभारी पूर्व विधायक बीजापुर श्री राजाराम तोडेम एवं भानुप्रतापपुर पूर्व विधायक श्री देवलाल दुग्गा ने दिए चुनाव जीतने का मूलमंत्र
लोकेशन:-भानुप्रतापपुर*

*रिपोर्टर:-संतोष बाजपेयी*

*मोबाइल :- 6261353086

 भानुप्रतापपुर विधानसभा के प्रभारी पूर्व विधायक बीजापुर राजाराम तोड़ेम  एवं भानुप्रतापपुर विधानसभा के पूर्व विधायक पूर्व अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रहे,देवलाल दुग्गा जी ने आज भारतीय जनता पार्टी मंडल दुर्गूकोंदल के दमकसा (नर्सरी) में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए ,और स्थानीय स्तर में पार्टी को कैसे मजबूत करें ।लोगों को हम अधिक से अधिक पार्टी में जोड़े वा सदस्यता दिलाएं दोनों माननीय जी की उपस्थिति में कई प्रकार की पार्टी संबंधित बातें कहीं हम जब तक अपने पोलिंग बूथ को मजबूत नहीं करेंगे तब तक हम चुनाव नहीं जीत सकते हैं


( बूथ) जीते तो चुनाव जीते इसलिए पूरा ध्यान बूथ मजबूत तो चुनाव अवश्य जीतेंगे यह सभी कार्यकर्ताओं को कहा गया और जितने भी हमारे पंच सरपंच चुनाव जीते हैं या चुनाव लड़े हैं, हार गए हैं ,उन्हें भी आप पार्टी से जोड़िए और मजबूत करिए, और आगे की रणनीति बनाई गई ।इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी टिकाम टाडिया भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी, युवा मोर्चा प्रदेश सह प्रशिक्षण सहप्रमुख देवेंद्र टेकाम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिरो कोमरे, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शकुंतला नरेटी, पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष अशोक जैन, सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल, एनजीओ प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक संतोष बाजपेयी,जनपद अध्यक्ष संतों दुग्गा, मण्डल महामंत्री फुलसिंह मण्डवी ईशू आरदे, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बंसती यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन नेताम, आदिवासी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मंशा कोवाची, मण्डल उपाध्यक्ष बिरेंद्र देहारी, मण्डल मंत्री यशवंत तिवारी, कैलाश नेताम नेमचंद्र दरों, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment