शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने पटवारियों की मांग को बतलाए वाजिब
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर विगत कई दिनों से प्रदेश के पटवारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है किंतु प्रदेश की सरकार द्वारा इनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ना ही इनके हड़ताल के संबंध में कोई पहल किया जा रहा है पटवारियों की हड़ताल के कारण प्रदेश के किसानों विद्यार्थियों आम जनता एवं जमीन संबंधी सभी काम और अवरुद्ध हो गए हैं। किंतु प्रदेश की सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है । और दूसरी ओर प्रदेश की सरकार द्वारा दमनआत्मक रवैया अपनाते हुए अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत पटवारियों पर एस्मा लगा रही है ।शिवसेना इसका कड़ा विरोध करती है।उपरोक्त बातें पटवारी संघ भानुप्रतापपुर के आंदोलन स्थल पर उनके आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा उन्होंने कहा कि शिवसेना पार्टी द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में पटवारियों की वाजिब मांगों को लेकर उनकी मांगों को पूरा कराने हेतु प्रदेश सरकार से मांग किया जा रहा है। और शिवसेना पार्टी प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से मांग करती है ।कि वह पटवारियों की वाजिब मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए पटवारियों की मांगों को पूरा करें ।शिवसेना पार्टी पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के पटवारियों की वाजिब मांगों का समर्थन करती है एवं उनके आंदोलन में तन मन से उनके साथ है।
0 Comments
Post a Comment