बिजली विभाग की लापरवाही आई फिर सामने, करेंट के चपेट में आने से हुई एक मवेशी की मौत कोरर परसोदा
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर:- बिजली विभाग द्वारा गर्मी के दिनों में मेंटेनेंस के नाम से आए दिन बिजली की कटौती होती रही है, लेकिन पहली बारिश में ही विभाग की पोल खुलते नजर आ रही है। दरअसल मामला परसोदा का है। जहां एक खेत में लगे ट्रांसफार्मर केबल सर्किट से विद्युत लाइन की चपेट में आने से देवकुमार साहू परसोदा निवासी की एक मवेशी की मौत हो गई । गाय मालिक देवकुमार साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करा कर मवेशी की पीएम करवाने की मांग किया है । अब ऐसे में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल तो ? उठना लाजिमी है।
0 Comments
Post a Comment