एसडीएम ने मतदान केंद्रों में पंहुचकर मतदाताओं से किया सीधा संवाद और बीएलओ के सत्यापन कार्य का किया अवलोकन
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर निर्देशानुसार वर्तमान में मतदाता सूची का सत्यापन कार्य प्रत्येक बीएलओ घर घर जाकर अपने एप के माध्यम से कर रहे है। इस कार्य के अवलोकन के लिए आज 80 भानुप्रतापपुर विधानसभा के ईआरओ और एसडीएम प्रतीक जैन(भाप्रसे) ने भानुप्रतापपुर के कन्हारगांव पाण्डरपुरी और चवेला ग्राम में पंहुचकर सीधे मतदाताओं से संवाद किया और इस दौरान गांव में भ्रमण कर मतदाताओं से बीएलओ के सर्वे कार्य की समीक्षा की। उन्होने मतदाताओं से बातचीत में बताया कि वर्तमान में बीएलओ मतदाता सूची का सत्यापन का कार्य के लिए घर घर आ रहे इस दौरान परिवार में किसी का नाम यदि मतदाता सूची में नहीं है तो उसका नाम जोडा जावेगा साथ ही यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गयी है या विवाह आदि से बाहर चले गये या स्थायी तौर पर गांव से यदि कोई बाहर चल दिया है तो उनका नाम मतदाता सूची से काटा जावेगा। उन्होने सभी से अपील भी की कि मतदान प्रक्रिया में जरूर अपनी सहभागिता देवे और प्रत्येक मतदाता का मतदान करना उनका अधिकार है इसका प्रयोग वो जरूर करें। ज्ञात हो कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का घर घर सर्वे कार्य कराया जा रहा है इसके लिए प्रतयेक बीएलओ अपने अपने मोबाईल एप से जाकर मौके पर ही मतदाता का सत्यापन करेगे। साथ ही अक्टूबर 2023 को अर्हता तिथि में जिन मतदाताओं की आयु 18 साल हो रही उनका नाम मतदाता सूची में जोडा भी जावेगा। इसके साथ ही साथ प्रत्येक मतदान केंद्रों का भी भौतिक सत्यापन कार्य कराया जा रहा है । मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधा रैम्प,पानी , पेयजल ,शौचालय आदि का भी अवलोकन कराया जा रहा है। आज के निरीक्षण के दौरान भानुप्रतापपुर के तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा और निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर भी उपस्थित रहे।
0 Comments
Post a Comment