भानुप्रतापपुर नगर के वार्ड 11 में मिला विशालकाय अजगर
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
वर्षाकाल में सांप बिच्छू आदि का निकलना आम हो गया है
इन दिनों लगातार सांपों के लिकलने की सूचनाएं मिल रहीं है
बीती रात भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 11 में विशालकाय अजगर देखा गया
जिसे नगर के ही स्नैक कैचर कालविन शाद ने सुरक्षित पकड़ा
आज सुबह इस अजगर को वन विभाग को सौंप दिया गया
लगभग 9 फिट लंबे अजगर के शहर में मिलने से दहशत भी हो गई है
वनमण्डलाधिकारी भानुप्रतापपुर वनमण्डल जाधव श्रीकृष्णा ने कहा जब कभी भी ये जंतु दिखाई दें तो वन विभाग को सूचना दें इन्हीं मारें नहीं..पर्यावरण संतुलन में इनका महत्वपूर्ण योगदान हैं
0 Comments
Post a Comment