भानुप्रतापपुर में विधायक निवास का किया गया शुभारंभ
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सावित्री मंडावी ने अपने विधानसभा के नगर पंचायत में आम जनता की समस्याओं को सुनने एवं निराकरण करने व विकास कार्य को गति देने के उद्देश्य से भानुप्रतापपुर में विधायक निवास का शुभारंभ किया है। पंडित द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश कराया गया।
आपको बता दें की विधायक का निवास चारामा क्षेत्र में होने के कारण क्षेत्र के लोगों को किसी कार्य को लेकर आने जाने में दूरी होती है। वहीं स्वर्गीय मनोज सिंह मंडावी का संकल्प था की क्षेत्र के नागरिकों के समस्याओं एवम जनहित से जुड़े कार्यों के लिए विधायक कार्यालय निवास भानुप्रतापपुर का स्थापना हो। आज सावित्री मंडावी विधायक ने निवास का शुभारंभ कर आम जनता के लिए समर्पित किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा की इसके माध्यम से आम लोगों की समस्याएं ली जाएंगी और समस्याओं के निराकरण के लिए समस्या के समाधान तक कार्य किया जाएगा। आम लोगों की समस्याओं के निराकरण व विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा करने के लिए विधायक निवास का शुभारंभ किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी ने कहा हमारी सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने हमें सेवा का मौका दिया है। हमारा प्रयास रहेगा कि हम जनता की भावनाओं का सम्मान करें, उनके उम्मीदों पर खरा उतर सकें।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा भानुप्रतापपुर क्षेत्र में निवास कार्यालय खुलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, अब लोगों की समस्या का समाधान का स्थाई पता मिल गया है।
इस शुभारंभ अवसर पर जनकनन्दन कश्यप, राजकुमार ठाकुर, ब्रिजबति मरकाम,सुना राम तेता,अमृत संचेती,गौरव चोपड़ा,राजेश तिवारी,जितेंद्र बेंजामिन,श्याम शुक्ला,पार्षद मनीष योगी,शांति ठाकुर, जया धामेचा,नमन जैन,फुरकान अहमद,मुकेश चन्द्राकर ,सौप सिंह आँचला,गुरदीप सिंह ढींडसा, सुरेश सचदेव, दीपक गजेंद्र,सेख अकरम,गणेश सोनी,सोहेब खान,तुषार ठाकुर, भवगती गजेंद्र, सीमा सेन गुप्ता, किरण डोंगरे,मिंदी सोनवानी, सुशील कोमरा पुरषोत्तम कुंजाम, गोकुल नेताम,तुला राम साहू,गजेश पोटाई,अमर कचलाम, संजय मेहता,विजय धमेचा, गोपाल राठी,नंदू राठी,हरि कौवड़ो, मंगेश बघेल, भोला साहू, प्रमोद कोमरे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments
Post a Comment