दुर्गूकोंदल ब्लाक के आमाकडा गांव में छात्रावास भवन को गुडवत्ताहीन निर्माण करने में लगा ठेकेदार...

0

निर्माणधीन छात्रावास भवन में आ रही सीपेज

TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर बालिकाओं को बेहतर आवासीय सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आदिवासी विकास शाखा द्वारा दुर्गुकोंदल ब्लॉक के ग्राम आमकड़ा में  बालिका छात्रावास का निर्माण किया जा रहा.....
यहां बालिका छात्रावास  भवन की लागत 1.20 लाख की हैं....
  अधिकारियों के संरक्षण में ठेकेदार भारी भ्रष्टाचार करने में लगा हुआ है...।
 छात्रावास भवन निर्माण में ठेकेदार द्वारा तमाम मापदंडों को दरकिनार कर निर्माण किया जा रहा है।
 सबसे चौकाने वाली बात यह कि उक्त भवन का निर्माण कार्य पिछले एक साल से चल रहा है। परंतु आज तक निर्माण स्थल पर निर्माण संबंधी बोर्ड तक नहीं लगाया गया है.।
कमीशन में बंधे हुए हैं अधिकारी जिस कारण नहीं होती निर्माण कार्य की नियमित जांच...
ग्रामीणों के विरोध के बाद भी गुडवत्ता में सुधार नहीं।
ग्रामीणों द्वारा निर्माण के दौरान कई बार ठेकेदार को छात्रावास निर्माण में गुडवत्ता लाने को कहा गया लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से काम किया जा रहा है।
 आदिवासी विकास शाखा से भी कोई अधिकारी निर्माण कार्य को जांच के लिए नहीं आते हैं जिसका ठेकेदार भरपूर फायदा उठा रहा है और गुडवत्ताहीन छात्रावास भवन का निर्माण करने में लगा हुआ है।

 निर्माणधीन  छात्रावास भवन 
 अभी से सीपेज आ रहा है हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि निर्माण में ठेकेदार द्वारा किस तरह से लापरवाही बरती गई होंगी।
गुडवत्ताहीन लाल ईंट का उपयोग

आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए निर्मित छात्रावस में घटिया लाल ईंट का उपयोग किया जा रहा है।
पिछले एक साल से छात्रावास भवन का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन विभाग को कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अब तक इसके सुपरविजन के लिए नहीं पहुंचा है।

 गांव ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में न तो गुणवत्ता को ध्यान में रखा गया है और न ही निर्धारित मापदंड का पालन किया जा रहा है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment