सावन के पहले सोमवार को भानुप्रतापपुर पिपलेश्वर महादेव में धूमधाम के साथ मनाया गया
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी कि रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर:- सावन सोमवारी के पहले सोमवार बड़ी धूमधाम से मनाया गया सावन का पहला सोमवार दिनभर से श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालय एवं मंदिरों में नजर आई भानुप्रतापपुर वार्ड क्रमांक 12 के अंतर्गत रोड पर स्थित पीपल चौराहा महादेव मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें प्रत्येक सोमवार की भांति सावन के पहले सोमवार में महा प्रसादी के रूप में खीर एवं खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया एवं रात में रामायण का कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ लगी रही नगर पंचायत पार्षद मनीष साहू एवं उनके कुछ सहयोगी साथी फिरतू पटेल ,संजय भंडारी, हेमलाल निषाद, सतीश नायर, नितेश जैन, अमेरिका निषाद, लल्लेश्वरी साहू, इनके द्वारा व नगर पंचायत पार्षद मनीष साहू के पहल से मंदिर का जीर्णोद्धार करा कर पिछले 6,7 माह से प्रति सोमवार यहां महा प्रसादी वितरण किया जाता है जिसमें निरंतर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती हुई देखी जा रही है।
0 Comments
Post a Comment