एमपी के भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग

0
कांकेर। मध्यप्रदेश के भाजपा नेता विधायक के करीबी विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी के ऊपर पेशाब किया था जिसका ब्लाक कांग्रेस कमेटी आमाबेड़ा के द्वारा विरोध कर भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला विधायक प्रतिनिधि का पुतला दहन किया गया और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग किया गया ,जिसका सर्व आदिवासी समाज भी विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया , आदिवासियों के साथ भाजपा के नेता इस तरह के कृत्य करती है इससे स्पष्ट होता है की आदिवासियों का सिर्फ चुनावो में ही इस्तेमाल करने के लिए बीजेपी सम्मान और अधिकार की ढोंग करती है , कभी भी आदिवासियों का हित नही चाहती ना कभी की है , बीजेपी हमेशा आदिवासियों का अपमान कर रही है मगर भाजपा का असली चेहरा सामने आ गई है पूरा देश अब भाजपा की रवैया भाजपा की नीति निजीकरण , महंगाई जैसे भ्रष्टाचारियों को देख चुकी है समझ चुकी है , जिसका नतीजा धीरे धीरे भाजपा हर राज्यों से चुनाव हार रही है , 4 महीने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होना है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार इस बार 75पार करने जा रही है क्योंकि कांग्रेस सरकार किसानों के हित में एवम सभी सामाजिक कार्यों के लिए व्यवस्था ,देवी देवताओं के लिए देवगुड़ी और आदिवासियों के लिए गोटूल निर्माण भी कर रही है तो वही बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दे रही है जो कभी भाजपा सोची भी नही थी न कर पाई न कर सकती है , कांग्रेस सरकार की कार्यों से पूरा छत्तीसगढ़ की जनता खुश है जिसका नतीजा इस बार 75पार करने जा रही है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment