जांच कि मांग सबूतों के साथ जनपद सी ई ओ को दिया था ज्ञापन बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही जांच नहीं
सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लाक अंतर्गत छिंदगढ़ पंचायत मे हुवे विकास कार्यो कि जांच कि मांग सबूतों के साथ जनपद सी ई ओ को दिया था ज्ञापन बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही जांच नहीं और अब ग्राम पंचायत कंनकापाल मे हुवे कार्यो के नामपर भुगतान का जांच हेतु ज्ञापन दिए हैँ कार्यवाही जांच नहीं तो आरोप सही - सुरेश कश्यप / आप नेता
बस्तर संभाग बियुरो - नरेन्द्र भवानी
मामले मे सुकमा जिले के आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व सरपंच जनपद छिंदगढ़ के सी ई ओ अधिकारों पर गंभीर आरोप लगाते हुवे बयान जारी किये हैँ कि पूर्व मे ग्राम पंचायत छिंदगढ़ मे हुवे विकास कार्यो के नाम पर फर्जी लाखों के भुगतान कि जांच हेतु सबूतों के साथ जांच कर कार्यवाही हेतु दिया था ज्ञापन बावजूद मामला ठन्डे बस्ते मे आखिर क्यूँ क्या अब सरकार बदलने के बाद भी लूट भ्रष्टाचार का यह खेल रहेगा जारी या जिम्मेदारी अधिकारी करेंगे अपना काम जब हम हैँ यहाँ भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं जल्द ही मामले को लेकर जिलाधिकारी से करेंगे शिकायत
वही आप नेता सुरेश कश्यप ने कहा हैँ कि अब ग्राम पंचायत कनकापाल मे भी लाखों रुपय के विकास कार्यो के नाम पर भुगतान हुवा जबकि गांव का हालत ऐसा हैँ देखने से ही लगेगा कि शायद यह गांव मे लाखों रुपय विकास के नाम पर लगा गए हो कई ऐसे कार्य हैँ जो जांच का विषय हैँ मुरूमीकरण कार्य, नाली निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य, नल जल योजना पर कार्य लगभग सभी कार्य जांच का विषय जीस पर हमने जनपद छिंदगढ़ मे जांच हेतु बिलिंग वाउचर सबूतों के साथ जनपद सी ई ओ के नाम ज्ञापन दिया हैँ अब देखना यह होगा कि जनपद सी ई ओ छिंदगढ़ कितना फुर्ती से करते हैँ काम या मजबूरन हमें करना होगा कलेक्टर कार्यलय का घेराव लेकिन मनमानी विकास के नाम पर पैसो का बर्बादी बर्दास्त नहीं
0 Comments
Post a Comment