पखांजूर भाजपा नेता असीम राय गोली कांड में कार्य किए कर्मचारियों को डीआईजी कांकेर रेंज ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
कांकेर जिले के पखांजूर नगर में भाजपा नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या करने के मामले में कांकेर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में एक सप्ताह के भीतर सफलता पा ली थी । इस मामले में कांकेर पुलिस के सायबर टीम के द्वारा लगातार दिनरात मेहनत करते हुए आरोपियों के हर लोकेशन की पतासाजी कर रही थी।और सायबर टीम के द्वारा बताए गए लोकेशन के आधार पर पुलिस द्वारा बनाई गई टीम ने आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की थी। और इस गोली कांड में 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । इस मामले को लेकर पुलिस लाइन में कांकेर रेंज के डीआईजी बालाजी राव ,पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।इस दौरान पुलिस के सभी अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
0 Comments
Post a Comment