पैराडाइज़ स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गणतंत्र दिवस
कांकेर:- पैराडाइज़ स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गणतंत्र दिवस छात्रों ने भाग लिया जिला सांस्कृतिक कार्यक्रम में
पैराडाइज़ हायर सेकेण्डरी स्कूल में 75वीं गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वाजारोहण राजकुमार फब्यानी द्वारा, विजय लखवानी एवं प्राचार्य श्रीमती रश्मि रजक की उपस्थिति में किया गया इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं, पालक एवं अन्य अतिथिगण ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 42 छात्र-छात्राओं ने जिला कार्यक्रम में पी.टी. अभ्यास में भाग लिया। योग एवं ध्यान की शिक्षा को, शिक्षा का उद्गम स्त्रोत बताते हुये स्वस्थ जीवन के लिये योग एवं ध्यान की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुये देश के प्रत्येक स्कूल के सभी विद्यार्थियों को योग एवं ध्यान की अभ्यास करने के प्रेरणा देने हेतु 82 छात्र-छात्राओं ने योग नृत्य प्रस्तुत किया। अच्छे संदेश एवं नवाचार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु विशेष सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
पैराडाइज स्कूल में प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के बच्चों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे कक्षा तीसरी से देश भक्ति गीत पर अफान शेखानी, चेतन्या पटेल, जनार्दन कुंभकार, लेव्याश पटेल, भूमिका सलाम, अंजलि चैरसिया, आध्या पाल, पुष्पांजलि धनकर, हिमांशी देवांगन, मानसी पटेल, विद्या मरकाम, नैना वाशनिकर, अरशिया परवीन, देवयानी नेताम, लिशिता शांडिल्य, मान्या मण्डावी, ख्याति सिन्हा, स्वरा वर्मा तथा कक्षा चौथी के छात्रा यशस्वी सिन्हा, अनम अली, सौम्या सिन्हा, रिया मण्डावी, नौशिन फातिमा, अदिति नेताम, कोहिना कांगे, ट्विंकल नेताम, याशिका तुरकर, तेजस्वी जैंन, समृद्धि ठाकुर, झरना सिन्हा, खुशी जुर्री द्वारा देश भक्ति गीत जय हो पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिन्दी भाषण में रोशनी सिन्हा व अंग्रेजी मे भाषण असफिया बानो एवं युक्ता यादव तथा मंच संचालन देविका देवांगन व फिरदौश फातिमा ने किया।
राष्ट्रीय पर्व को उत्साह पूर्वक एवं गरिमामय संपन्न कराने में रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगिरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ाई, अरबिंद माहतो, दीपांजली, गोगोई, स्वाति गुप्ता, वर्षा रमानी, एस. मर्सी, मेघा सेवा, शबाना परवीन, तीरथ साहू, कृष्णापद कुंभकार, इतिश्री गोलुगिरी, सुचिस्मिता खान, जीतू दास माण्डले, भारती सेठिया, प्रतीक सिंह ठाकुर, संगीता भारती, अनिल कुमार ढाके, नीरज रजक, रीया सोनी, प्रीतिलता सोरी, सरिता मिश्रा, अवतार सिंह, शिखा मेहरा, दीप्ति सोनी, आकांक्षा यादव, टाकेशवर साहू, उज्जवल निर्मलकर, सुकदेव सरकार, रामेश्वरी साहू, नोमन साहू, ज्योति सलाम, अपूर्वा ठाकुर, शांतिलीना नेताम, तुलसी निषाद, प्रियंका शुक्ला, शाशिकांत देशमुख , मोना हैवार, यमुना बेलोधिया, लक्ष्मीनारायण, रूमा मजूमदार, आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है।
0 Comments
Post a Comment