केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सुकमा पहुंचकर स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव को दी श्रद्धांजलि

0

बस्तर संभाग चिफ बियुरो - नरेन्द्र भवानी

सुकमा।  केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जगदलपुर विधायक किरण देव के पिता स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव के सुकमा स्थित निवास पहुंचकर स्वर्गीय देव को श्रद्धांजलि अर्पित की और पुण्यात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।स्वर्गीय श्री देव को श्रद्धांजलि देने विधायक पुरेंदर मिश्रा, राम प्रताप सिंह, निर्मल सिन्हा भी सुकमा पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित की और परिवारजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर श्री करण सिंहदेव ,कुमार जयदेव ,श्री विक्रम सिंहदेव, विधायक श्री किरण देव और उनके परिजन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment