ईसाई मानने वालों का छिना जा रहा है हक अधिकार उनका मौलिक अधिकार,हो रहा है कानून व्यवस्था खराब,संवीधानीक अधिकारो के हक व घटनाओ पर कार्यवाही करें जिम्मेदार अधिकारी,नहीं तो मजबूरन पीड़ितों के साथ करेंगे धरना प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी /आप नेता
प्रेस विज्ञप्ति
बस्तर जिले के गड़िया मे थाना लोहाण्डीगुडा अंतर्गत ईसाई मानने वालों का छिना जा रहा है हक अधिकार उनका मौलिक अधिकार,हो रहा है कानून व्यवस्था खराब,संवीधानीक अधिकारो के हक व घटनाओ पर कार्यवाही करें जिम्मेदार अधिकारी,नहीं तो मजबूरन पीड़ितों के साथ करेंगे धरना प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी /आप नेता
ग्राम गड़िया थाना लोहाण्डीगुडा मे धर्म जात पात के नाम पर मसीही ईसाई मानने वालों को जबरन घरों मे घुसकर गाली गलौच देना,मारने कि धमकी देना, गांव से बहार करने राशन तक नहीं देने का धमकी देना, गैर संवेधानिक कृत्य बस्तर जिला मे धर्म के नाम पर हो रहा माहौल खराब जिम्मेदार अधिकारी जल्द लेवें संज्ञान - नरेन्द्र भवानी /आप नेता
ग्रान गड़िया थाना लोहाण्डीगुडा बस्तर जिले मे लगातार मसीही धर्म मानने वालों पर हो रहा अत्याचार, कही फसल खिंचा जा रहा है, तो कही घरों से निकालने कि धमकी दी जा रही, तो कही दाना पानी राशन तक बंद करने का फरमान हो रहा जारी, बार बार जिम्मेदारो को ज्ञापन देकर न्याय कि लगा रहें गुहार,बावजूद सुधलेने वाला कोई नहीं,अब करेंगे मजबूरन धरना प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी /आप नेता
मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष व जगदलपुर विधानसभा पुरे प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर बताया कि आज उनके निवास मे दर्जन भर मसीही ईसाई मानने वाले आदिवासी भाई साथी पहुंचे और अपने और अपने परिवार पर हो रहें जुल्म के बारे मे बताए, जहां उन्होंने बताया कि ग्राम गड़िया, तहसील लोहाण्डीगुडा, थाना लोहाण्डीगुडा के है बीते कुछ हफ्तों से गांव मे शामनाथ मण्डावी युवा जो शायद बजरंग दल नेता है यह व्यक्ति गड़िया के 18-19 परिवार जो आदिवासी है पर अपने संविधानिक अधिकार अनुरूप मसीही ईसाई को मान रहें है और यह पीड़ितों के कहे अनुसार यह शामनाथ मण्डावी जबरन घरों मे घुसकर महिलाओ को पुरुषो को गन्दी गन्दी गाली देकर, मारने कि धमकी देकर, गांव से भगाने राशन नहीं देने जैसे बातों कहकर डरा धमका सा दिया है जो बेहद चिंता का विषय है वही जबरन गांव वालों के बिच बैठक कर पीड़ितों को बैठक मे बुलाकर किसी न्यायालाय जैसा सभा कर न्याय करने कि बात कर जबरन इन पीड़ितों के आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो बेहद गलत और गैर संविधानीक कृत्य है
भवानी ने कहा है कि बस्तर इलाका एक शान्ति का टापू है यह शांत बस्तर को अशांत करने का कार्य उक्त आसामाजिक तत्व के लोग बंद करें और बार बार किसी भी वर्ग के लोगो का संविधानिक अधिकारो का हनन ना करें अब इसी हफ्ते मे ही लगभग 5-6 घटना का जानकारी हम तक प्राप्त हुवा मतलब शांत बस्तर मे कानून व्यवस्था खराब करने हेतु उक्त असामाजिक तत्व के लोग लगे हुवे है, जिम्मेदार अधिकारियों को हो रहें घटनाओ का जानकारी बकायदा पीड़ितों द्वारा आवेदन देकर ज्ञापन देकर संज्ञान मे लाया जा रहा है बावजूद कोई कार्यवाही नहीं बेहद चिंता का विषय है अब मामला वास्तव मे सर से ऊपर जा रहा है पीड़ितों के हक अधिकार के लिए हम करेंगे धरना प्रदर्शन जिसका सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्राशासन का होगा, उक्त मामले मे जल्द जल्द से कार्यवाही हेतु जिम्मेदार अधिकारी अपना कर्तव्य करें पूरा, नहीं होगा विरोध प्रादर्शन, मामले को लेकर पीड़ित बुधराम बघेल, लखमूराम बघेल, दुबे मण्डावी, मांसिंग बघेल, पाकलू बघेल, शामनाथ बघेल, नडगु सोढ़ी, जुगदधर बघेल एवं अन्य ने आवेदन देकर न्याय हेतु ज्ञापन दिए
0 Comments
Post a Comment