रायपुर कंट्रोल रूम से नगरनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चितलुर डूंगरी गुड़ा पारा के एक 10से 15 फीट गहरे तालाब में व्यक्ति डूब जाने की सूचना पर एक एस डी आर एफ का दल भेजा गया निकाला गया शव
ब्यूरो चिफ - नरेन्द्र भवानी
*जगदलपुर /दिनांक 21/8 /2024 को रायपुर कंट्रोल रूम से नगरनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चितलुर डूंगरी गुड़ा पारा के एक 10से 15 फीट गहरे तालाब में व्यक्ति डूब जाने की सूचना पर एक एस डी आर एफ का दल भेजा गया था दल द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर कल सर्चिंग अभियान चलाया गया किंतु रात्रि होने पर सर्चिंग अभ्यास बन्द कर दिया गया और आज प्रातः से ही पुनः सर्चिंग किया गया लगभग 10:15 बजे भागीरथी के शव को एक तालाब जो की बेसरम के झाड़ियां में फंसा हुआ था,को निकाल कर पुलिस की सपोर्ट किया गया*
0 Comments
Post a Comment