भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर युवा कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन

0


*बेबुनियाद आरोप लगाकर लोकप्रिय विधायक को परेशान करना भाजपा की ओछी राजनीति का परिचायक-पंकज राज*

*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

  *भानुप्रतापपुर*

आज प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस पंकज राज व विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा बलौदाबाजार हिंसा मामले भिलाई के लोकप्रिय विधायक देवेंद्र यादव की फर्जी गिरफ्तारी को लेकर मुख्य चौक भानुप्रतापपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव सांय व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

प्रदेश सचिव पंकज राज ने कहा भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस बार-बार नोटिस देकर विधायक देवेंद्र यादव जी को परेशान कर रही है। भाजपा सरकार पर द्वारा जेल में बंद सतनामी समाज के युवाओं को देवेंद्र यादव के खिलाफ जबरन बयान देने के लिए धमकाया जा रहा है।और देवेंद्र यादव को फंसाने के लिए झूठे बयान देने को भी कहा जा रहा है।बेबुनियाद आरोप लगाकर लोकप्रिय विधायक देवेंद्र यादव को परेशान करना भाजपा की ओछी राजनीति का परिचायक साबित होता दिखाई दे रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु ने कहा की विधायक देवेंद्र यादव जी द्वारा 23 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी दी गईं थी।जबकि उन्होंने विधानसभा में भी प्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष आवेदन देकर एफआईआर व सीबीआई जांच की मांग की थी साथ ही उन्होंने कोई भी फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी वाइस सैंपलिंग के लिए वह तैयार हैं।परन्तु यह सीधा प्रतित होता है पुलिस सिर्फ विधायक को फर्जी बयान के आधार पर फंसाना चाहती है,जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि को भाजपा के इशारे पर पुलिस का बार बार नोटिस जारी कर परेशान करना एनएसयूआई बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेंगी।

युवा कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नवनीत ठाकुर ने कहा आज प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेलियर साबित हो चुकी है शहर सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, गुंडागर्दी, अवैध शराब, अवैध रेत खनन पर माफियायों का बोलबाला बना हुआ है पत्रकार तक सुरक्षित नहीं है कुल मिलाकर पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार जनमानस के सुरक्षा हेतु कोई भी सार्थक कदम नही उठा रही है वही हमारे भिलाई विधायक को षड्यंत्र पूर्वक गिरफ्तार किया जा रहा है आज इन सभी मुद्दों के मद्देनजर युवा कांग्रेस एनएसयूआई के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया है..।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष विरेंद्र सिंग ठाकुर , वरिष्ठ कांग्रेसी अमृत संचेती ,मोहन मन्डावी,पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कृष्णा टेकाम, सरपंच संघ के अध्यक्ष चेतन मरकाम, पार्षद नरेंद्र कुलदीप,बब्बु मरकाम, विजय धामेचा, मुकेश चंद्राकर, हितेश तिवारी, पूर्व पार्षद,सुरेश पंचवानी, यूवा तुर्क तुलाराम साहु, वेद प्रकाश देवांगन निलेश कटझरे, छोटू गोस्वामी आकाश यदु,नवनीत ठाकुर,अजय पंजवानी,नरेश ,उमंग जैन, श्याम लाल ऊईके,शुभम ठाकुर, बादल मांडवी जिला महामंत्री प्रकाश नूरेटी ,रिजवान कुरैशी, कृष्णा ऊईके,विजय कुमेटी,खिलेश मंडावी आदि युवा कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment