पैराडाइज स्कूल में मनाया गया रक्षा बंधन पर्व.... स्वयं ’राखी बनाकर अपने भाईयों को बांधा...!

0

 


पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वयं से विभिन्न प्रकार एवं डिजाईन की आकर्षक ‘राखी शिक्षको के मार्गदर्शन में बनाई गई जिसके द्वारा बच्चों ने आर्ट एवं क्राफ्ट के कौशल के साथ साथ ‘राखी के पवित्र बंधन एवं प्रेम को अपने संस्कार में स्थापित किया। मुंह मीठा कराते हुये कक्षा नर्सरी के निवृत्ति पटेल, दक्षिता योगी, अथर्व यादव, कशिश, रिद्धि ठाकुर, हरलीन कौर, ओमांशि सिन्हा, रितिका, सेज देवागंन अपने कक्षा शिक्षक सपना पाण्डे के मार्गदर्शन में स्वयं राखी बनाकर अपने सहपाठी भाईयों को रक्षाबंधन बांधकर रक्षाबंधन का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इसी प्रकार कक्षा पहली के राजिब तोनडे, सुदीक्षा ठाकुर, इशिता मेश्राम, राजवीर मण्डावी, जिगर सिह ठाकुर, अक्षत शर्मा, तासी मरकाम, योगेश्वरी सारथी, द्रुविका यादव, जयश सेन, तज्जम्मुल कुरैशी, दीक्षांत यादव अपने शिक्षक मेघा सेवा के मार्गदर्शन में स्वयं राखी बनाकर अपने सहपाठी भाईयों को रक्षाबंधन बांधकर मनाया, कक्षा एल.के.जी शिक्षक वर्षा रमानी के मार्गदर्शन में जिशा मेहरा, अमायरा सिंह, लावान्या रजक, युक्ति यादव, जेनिफर जेमा, उमंगी नेताम, श्रव्या जैंन, मानवी नेताम, हार्दिक प्रजापति, दिव्यांश साहू, मंयक मरकाम, प्रियांशु मरकाम, संजय शोरी, शेख आफिक, दिव्यांश ठाकुर, रेयांश मण्डावी, युगल देवागंन, रूद्र पुरी गोस्वामी, लोशिता देवागंन, पाखी पटेल, श्रेवन्या सिन्हा, नायरा गुप्ता, हर्षवी ठाकुर, मोक्ष, अयांश केश्रवानी, नियति चंदवानी, पूर्वी मण्डावी, रिद्धी भास्कर, अक्षित मण्डावी, दिव्यांश परमार, बोधित गड़पाले, इवान कवाची, केयांश ठाकुर ने भाई बहन के प्रेम का प्रतीक इस त्यौहार को उत्साहपूर्वक मनाया।


भाई एवं बहन के प्रेम एवं स्नेह के पवित्र पर्व एवं भारतीय संस्कृति के इस पारंपरिक पर्व को संपन्न कराने मंे प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगुरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान, वरिष्ठ शिक्षक पवित्र बराई, रूबी खान, दीपांजली गोगोई, एस.मर्सी, शबाना परवीन, तीरथ साहू, अवतार सिंह, कृष्णापद कुंभकार, भारती सेठिया, प्रतीक सिह, संगीता भारती, जीतूदास माण्डले, सरिता मिश्रा, शिखा मेहरा, सुचिस्मिता खान, इतिश्री गोलुगुरी, अनिल कुमार ढाके, उज्जवल निर्मलकर, शांति लीना नेताम, रीया सोनी, प्रीतिलता, सुन्नदा शर्मा, रचना शर्मा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, रूमा मजूमदार, पार्वती गजबल्ला, सलमा खान, पविन्द्र साहू, पेंकेटेश, रिंकी सेठी, शिल्पी पालित, देवश्री साहू, निधि साहू, आदित्य रजक, रविशंकर पटेल, प्रियंका श्रीवास्तव, कमलप्रीत कौर, संतोष ठाकुर आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment