कांकेर जिला NSUI‌ द्वारा बलौदाबाजार आगजनी प्रकरण एवं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांकेर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया!

0

 


*छत्तीसगढ़ NSUi के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडे जी के निर्देश में कांकेर जिला अध्यक्ष सुमित राय के नेतृत्व में बलौदाबाजार आगजनी प्रकरण पर हो रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही एवं मामले का राजनीतिकरण किए जाने के विषय में कांकेर कलेक्टर महोदय को माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन के नाम पर ज्ञापन दिया गया*

*कांकेर Nsui जिला अध्यक्ष सुमित राय ने कहा* अमर गुफा में सतनामी समाज के पूज्य जैतखाम को काटा जाना अत्यंत ही शर्मनाक घटना थी जिसके चलते पूरे सतनामी समाज की भावनाओ को ठेस पहुंची जिसपर की गई पुलिस की कार्यवाही से भी समाज संतुष्ट नहीं हुआ उसके बावजूद मामले को दबाने का कुत्सित प्रयास प्रशासन द्वारा किया गया जोकि निंदनीय है। जिसके चलते पूरे सतनामी समाज की भावनाओ को ठेस पहुंचा। दिनांक 10 जून 2024 को सतनामी समाज द्वारा धरना प्रदर्शन एवं कलेक्टर कार्यालय घेराव किया गया जहां आगजनी जैसी भयावह घटना घटी जिससे आम जन सहित सरकारी संपत्तियों का भारी नुकसान देखने को मिला। जहां पुलिस प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी थी उसके बजाय पुलिस निर्दोष सतनामी समाज के युवाओं और कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने में जुट गई। 

बीते दिनों हमारे छात्र संगठन एनएसयूआई के एवं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को भी इसी तरह राजनीतिक द्वेष से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उनके परिजनों को पुलिस द्वारा धमकाए जाने दबावपूर्वक बयान दर्ज करवाए जाने की शिकायतें भी सामने आने लगी।

छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसी शर्मनाक घटना नहीं घटी थी जब किसी चुने हुए जनप्रतिनिधि को टारगेट करते हुए उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा षड्यंत्र कर उन्हे फंसाया जाए जोकि भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश ने देखा। जबकि पुलिस प्रशासन के पास ऐसे कोई भी ठोस सबूत नहीं जो विधायक देवेंद्र यादव को दोषी साबित करते हों। जोकि पूर्णतः न्यायलयीन प्रक्रिया और पुलिस प्रोसिडिंग की धज्जियां उड़ाना है आज दिनांक तक देवेन्द्र यादव जी के परिजनों को एफआईआर की प्रति तक नहीं दी गई। जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने इस पूरे प्रकरण को विपक्ष की ओर मोड़कर अपना पल्ला झाड़ना चाहती है जोकि निंदनीय है। इस तरह के षड्यंत्र करना शोभनीय नहीं है और प्रदेश के प्रशासनिक व्यवस्था पर एक कालिख के समान है।. विधायक देवेंद्र यादव के प्रकरण में संलिप्त पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की भी जांच हो जिससे एक चुने हुए जनप्रतिनिधि की गरिमा को जो ठेस पहुंचाई गई है उसका पर्दाफाश हो! 

*कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सत्यार्थ कारायत, शिवम राय, दमन रजक, डायमंड, सुशांत कोषरे, ताम्राधावज शाही, कैसे कुमार, बबलू पटेल, किशोर बंजारे, कृष्णा समुद, तुषार साहू, सचिन मरकाम, निर्भय राव,आशु एवं Nsui के साथी उपस्थित रहे!*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment