स्वामी विवेकानंद की जन्म दिवस के अवसर पर एडवेंचर कैम्प का आयोजन

0

कांकेर:- स्वामी विवेकानंद की जन्म दिवस के अवसर पर एडवेंचर कैम्प का आयोजन

पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने वॉल क्लाइम्बिंग, जिप लाइन, वैली क्रॉसिंग, एयर गॅन, ऑर्चरी, कमांडों नेट, ब्रिज क्रासिंग का साहस पूर्वक आनंद उठाया 

हायर सेकेण्डरी स्कूल कांकेर में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर दो दिवसीय एडवेंचर कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमे प्रथम दिवस में प्राइमरी के कक्षा तीसरी, चौथी एवं पांचवी के लगभग 90 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमे वॉल क्लाइम्बिंग, जिप लाइन, वैली क्रॉसिंग, एयर गॅन, ऑर्चरी, कमांडों नेट, ब्रिज क्रासिंग आदि एक्टिविटी में साहस पूर्वक भाग ले रहें हैं। जिसमें बच्चों ने बहुत साहस एवं जोश के सभी एडवेंचर गतिविधियों का आनंद ले रहे है। इस एडवेंचर कैम्प मे छात्र-छात्राओं को एक सुरक्षित वातावरण में नए साहसिक, रोमांचक एवं आत्मविश्वास और शरीरिक कौशल को विकसित करने के साथ-साथ अपने अंदर छुपी क्षमताओं को उजागर करने का एक अच्छा अवसर मिल रहा हैं सभी बच्चेें ने बहुत ही उत्साह के साथ सभी गतिविधियों का आनंद उठाते हुये अपनी साहस और आत्मबल को बढ़ रहें है।


प्रथम दिवस के एडवेंचर कैम्प में बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए सभी कक्षा शिक्षक एवं विषय शिक्षक रूबी खान, वर्षा रमानी, तीरथ साहू, मेघा सेवा, शबाना परवीन, कृष्णापद कुंभकार, भारती सेठिया, प्रतीक सिह, सुचिस्मिता खान, प्रीतिलता सोरी, शांति लीना नेताम, उज्जवल निर्मलकर, शिखा मेहरा, रचना शर्मा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, अपूर्वा ठाकुर, रामेश्वरी साहू, तुलसी निषाद, शिल्पी पालित, संतोष ठाकुर, मृणाल पाण्डे, ग्लोरिया रजक, निधि साहू, गीता नरेटी उपस्थित होकर अनुशासन एवं सावधानी पूर्वक कैम्प को सफलता पूर्वक कैम्प सहयोग प्रदान किया। कुछ पालकों ने भी उपस्थित होकर अपने एवं अन्य सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके साहस का उत्साहवर्धन किया। एडवेंचर कैम्प में भाग लेने वाले सभी बच्चों के लिए यह एडवेंचर कैम्प एक नया अनुभव रहा। 


इस एडवेंचर कैम्प को संपन्न कराने प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगुरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान, कोऑर्डिनेटर पूनम जीत कौर का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग तथा प्रायोजक फन स्पोर्टस मैनजमेंट रायपुर के सौजन्य एवं कुशल प्रशिक्षक खिलेश निषाद, विनोद दिवान, सुखदेव साहू, समेश यादव, खेमू निषाद, पार्वती निषाद, डिगेश्वरी ध्रुव, संजू साहू, सुमन दिवान के प्रशिक्षण एवं सहयोग से संपन्न हुआ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment