जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में किसानों के फर्जी लोन के संबंध में किसानों ने कुसमी sdm को सोपा ज्ञापन।
रिपोर्टर सादाब अंसारी
कुसमी,बड़ी खबर है बलरामपुर जिले के विकासखंड कुसमी से,जो कि किसानों के फर्जी लोन मुक्त पांच दिवस के अंदर नहीं किया गया तो होगा उग्र आंदोलन,सभी किसान का खाता विकासखंड कुसमी के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में संचालित है, जिसमें किसी भी प्रकार का इन किसानों के द्वारा बैंक से लोन नहीं लिया गया,तो क्यों दिखाई दे रहा है किसान के खाते में लोन का राशि क्यों बैंक के द्वारा किसानों का खाता किया गया होल्ड,कब होगा किसानों पर अत्याचार के खेला बंद,क्या किसान होना पाप है,या किसान सिर्फ फांसी के फंदों पे लटकेंगे,क्यों किसानों पे किया जाता है इतना प्रताड़ित,पूर्व में बैंक प्रबंधक अशोक सोनी ने अपने साथी के मिली भगत से 28 करोड़ का घोटाला किया था,जिसको जिला प्रशासन के द्वारा तत्काल जांच कर अशोक सोनी व उसके साथी के ऊपर कार्यवाही की थी,पर दुख तो इस बात की है,जब अशोक सोनी व उनके साथी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल व उनके पास से,सोना चांदी जमीन के दस्तावेज व पैसा जपती किया गया,तो क्यों किसानों को नहीं किया गया कर्ज मुक्त,किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कुसमी sdm को दिया ज्ञापन,पांच दिवस के अंदर कोई कार्यवाही नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन,
0 Comments
Post a Comment