"किसान, जवान और संविधान" जनसभा में शामिल हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, खरगे ने मोदी सरकार पर बोला हमला

0

रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की "किसान, जवान और संविधान" जनसभा में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के गरीबों और किसानों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने न तो किसानों के हित में कोई काम किया, न युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस जनसभा में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व युवा कांग्रेस नेता चमन साहू के नेतृत्व में 400 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद नेताओं में जनपद सदस्य अनमोल मंडावी, जिला महासचिव सुरेश नाग, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई तारस सिन्हा, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष नरेश तुलावी, बसंत साहू, यशपाल कांगे, मनीष दीपक, शेख इमरान, संदीप मांझी, कमल नागवंशी, ज्योति नाग, अर्चना नागवंशी, धनेश्वर साहू, नीलकमल साहू, चेतन कोरेटि, पुरन यादव, हर्षदीप कावड़े, गुमल सलाम, लिलाधर कोरेटी, राजकुमार नेताम, शैलेन्द्र वट्टी, युवराज कोमेटी, राजाराम जैन, टीकेश्वर जैन सहित अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस जनसभा ने छत्तीसगढ़ में आगामी राजनीतिक हलचलों को लेकर एक नई ऊर्जा और दिशा का संकेत दिया है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment