लालपुर शराब घोटाला, राइस मिल में अवैध बॉटलिंग प्लांट मिला

0


रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध शराब कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। लालपुर स्थित सरकारी शराब भट्टी में मिलावटी और बिना होलोग्राम की शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ कि एक बंद पड़ी राइस मिल में अवैध बॉटलिंग प्लांट संचालित किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि इस अवैध प्लांट के संचालन में ठेका कंपनी BIS के कई पदाधिकारी भी संलिप्त हैं। मामले में निलंबित ADEO अधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगे हैं, जो हर महीने 50 हजार रुपए की अवैध वसूली कर रहा था।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment