रायपुर,20 मार्च विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. एम एस नवाज के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

0

रिपोर्टर सादाब अंसारी 

20 मार्च विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. एम एस नवाज के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य लोगों को मौखिक और सामान्य स्वास्थ्य के बीच जटिल संबंध पर प्रकाश डालकर एक खुश स्वास्थ्य मुंह के लाभों को समझने के लिए जागरूक करना था डॉ नवाज ने बताया सेहत के मामले मे सबसे कम फोकस होता है यह ओरल हेल्थ है मुस्कुराता हुआ चेहरा हर किसी का दिल जीत लेता है लेकिन एक खूबसूरत मुस्कुराहट के लिए जरूरी होता है स्वस्थ्य और सुंदर दांतो का होना ! लोग मुख्य एवं दांतो के प्रति संवेदनशीलता लापरवाही बरतते है अन्य अंगों जैसे कि हार्ट ब्रेन लीवर की तरह मुख्य एवं दांतो के प्रति गंभीरता नहीं दिखाते है!उन्होंने बताया एक खुश मुंह एक खुश शरीर है जब हम ओरल हेल्थ पे ध्यान नहीं देते तो खराब हाथों से जुड़े बैक्टीरिया मसूड़ों के माध्यम से रक्त में प्रवेश कर सकते है जो कि शरीर के अन्य भागों तक पहुंच जाते है ! हर चेहरे पर मुस्कान तभी थमती है जब  हमारे दांत स्वस्थ और सुंदर हो हम अपने बालों और स्किन पे अच्छे से ध्यान देते ऐसे ही डेंटल केयर की भी ध्यान देनी चाहिए जिससे स्वस्थ दांत और मसूड़े.एक सुन्दर मुस्कान,ताज़ा साँस.बनी रहती है साथ ही दंत चिकित्सा संबंधी कार्यों जैसे कि फिलिंग , क्राउन , ब्रिज , रूट कैनाल ट्रीटमेंट, कैप, इम्प्लांट या डेन्चर आदि की आवश्यकता कम हो जाती है।साथ ही हृदय रोग, स्ट्रोक, मधुमेह, मौखिक कैंसर और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का जोखिम कम हो जाता है 


खराब ओरल  *हाइजीन* *से* *अन्य समस्याएं*

 मसूड़ों में दर्द और सूजन, दांतों में कैविटी, पायरिया, डायबिटीज, कैंसर और हार्ट इश्यू ,पेट से जुड़ी जैसी समस्याएं बढ़ती हैं. क्योंकि हमारी संपूर्ण देखभाल में ओरल हाइजीन की अहम भूमिका है. इसलिए अपनी ओरल हाइजीन का पूरा ध्यान रखें.


डॉ नवाज ने बताया कि पहले मौखिक स्वच्छता या ओरल हाइजीन को समग्र स्वास्थ्य में कारक नहीं माना जाता था लेकिन आज के समय में विज्ञान ने सिद्ध किया है कि दोनों के बीच एक मजबूत करी है खराब ओरल हाइजीन बैक्टीरिया को पनपने का मौका देती है और जब मौखिक स्वच्छता को लंबे समय तक नजरअंदाज किया जाता है तो ये दांतो मसूड़ों और और शरीर के अन्य बीमारियों का कारण भी बनती है!

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment