कुसमी,चोरी कर के भागते समय सीसीटीवी फुटेज में चोर का वीडियो भागते हुए कैद।
लोकेशन,कुसमी
रिपोर्टर सादाब अंसारी
एक बड़ी खबर बलरामपुर जिले के नगर पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक 9 से है,जहां 3 घरों में चोर ने चोरी के वारदात को दिया अंजान।
चोर ने घर में घुस कर दिनदहाड़े चोरी के वारदात को दिया अंजाम,घर के लोग गुड़िया रानी धर्मस्थल गए हुए थे,तब दिन दहाड़े चोर ने घर में घुसकर चोरी को दिया अंजाम,पैसा करीब 9 हजार और कुछ सामान लेकर करीब 20 हजार का किया चोरी,घर का एक छोटा बच्ची काम कर के जब घर के अंदर आने का कोशिश किया तब चोर ने दौड़कर भागा,जिसका सीसीटीवी फुटेज में वीडियो हुआ कैद,जिसके घर में चोरी हुआ बहुत ही गरीब घर से बताया जा रहा है,मजदूरी कर के किसी तरह जीवन यापन कर रहे है,चोर ने कुसमी के वार्ड क्रमांक 9 में ही तीन घरों में दिनदहाड़े चोरी का वारदात को दिया अंजाम,कुसमी नगर पंचायत में पूर्व में भी चोरी का सैकड़ों चोरी का घटना हो चुका है,जांच में जुटी है कुसमी पुलिस,पूरा मामला नगर पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक 9 का है।
0 Comments
Post a Comment