ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना रामचंद्रपुर पुलिस द्वारा गुम बालिका को किया गया दस्तेआब, आरोपी को भेजा गया जेल
*रिपोर्टर सादाब अंसारी*
*अपराध क० 05/2025, धारा- 137(2)87.64 (2) बी०एन०एस० पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6*
आरोपीः-
*धर्मपाल यादव पिता स्व० सोनु यादव उम्र 28 साल साकिन गाजर थाना रामचन्द्रपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज छ०ग०*
*मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना रामचंद्रपुर में उपस्थित होकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.03.2025 के शाम को खाना खाकर परिवार व बच्चो के साथ सो गये थे कि सुबह में कारीब 03 बजे उठकर मेरी पत्नी बत्तायी कि लडकी कुमारी ( बदला हुआ नाम) विस्तर में नही है तब मैं और मेरे परिवार के साथ घर के बाहर आस पडोस में पता किये लेकिन लडकी का कही पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कही भगा ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर कायमी कि सुचना बरिष्ठ अधिकारीयों को दिया गया तत्पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अति पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशानुसार व पुलिस अनुविभागीय रामानुजगंज के नेतृत्व में अपहृत बालिका कि पता तलाश व अज्ञात आरोपी के धरपकड हेतु पुलिस थाना रामचन्द्रपुर पुलिस व साईबर सेल बलरामपुर स्टाफ के साथ अलग अलग टीम गठित कर कड़ी मशक्कत के बाद अपहृता बालिका एवं आरोपी धर्मपाल यादव को रायपुर थाना अमानाका क्षेत्र से बारामद कर अपहृता को माता पिता को सुपुर्द कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रामानुजगंज भेजा गया है।*
*कार्यवाही में थाना रामचन्द्रपुर से निरीक्षक सुनिल कुमार केरकेटटा सउनि रमेश तिवारी प्र०आर० इनायत खान, प्र०आर० राजेश कुमार साय आरक्षक दिलकश अंसारी आरक्षक लालदेव राम डीएसएफ अनिल चरगढ़ साईबर सेल स्टाफ आरक्षक मंगल सिंह, राजकिशोर पैकरा का विशेष योगदान रहा है।*
0 Comments
Post a Comment