बलरामपुर पुलिस का लंबित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जारी है लगातार एक्सन, अन्धे कत्ल के आरोपी को पकड़ने में कुसमी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
रिपोर्टर सादाब अंसारी
कुसमी,वर्ष, 2023 में थाना कुसमी क्षेत्र के कतारी कोना जगल में नाले के पास छत-विछत हालत में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, पत्थर से मार कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,गिरफ्तार आरोपी रविशंकर उर्फ भगत् पिता सुरेश पैकरा, उम्र 34 वर्ष, साकिन चैनपर, याना कुसमी, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.)मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थी मान्दा पैकरा पिता स्व. सस्तु पैकरा, उम्र 40 वर्ष, निवासी चैनपुर, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के द्वारा थाना कुसमी उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लड़की दिव्या उर्फ तोली, उम्र 18 वर्ष दिनांक 06/11/2023 जो उमको मेला देखने गई थी, जिसके शाम तक घर वापस नहीं आने पर आसपास पड़ोस में तथा मेला स्थल में रिस्तेदारों में पता करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुसमी में गुम इंसान कमांक 14/2023 दर्ज कर पता-तलाश में लिया गया।
पता-तलाश के दौरान दिनांक 13/11/2023 को कतारी कोना जगल में नाले के पास छत-विछत् हालत में मृतिका दिव्या उर्फ तोली का शव पड़ा हुआ मिलने पर थाना कुसमी पुलिस द्वारा मर्ग पंचनामा उपरांत डॉक्टर से मृतिका का पीएम कराया गया था, पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक लेख करने पर थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 117/2023 धारा 302 भादवि दर्ज कर मामले के निकाल करने हर संभव प्रयास किया जा रहा था किन्तु आरोपी का पता नहीं चल पा रहा था।
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के द्वारा मामले का नए सिरे से अवलोकन कर प्रकरण के निकाल एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक ललित कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा मामले की नए सिरे से सघन जांच विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान गवाहों का कथन एवं घटना स्थल का निरीक्षण एवं घटना कारित करने का कारणों को पता करने,पर मृतिका के गांव का संदेही रविशंकर पैकरा उर्फ भगत् पिता सुरेश पैकरा, उम्र 34 वर्ष को तलब कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिव्या के साथ मेरा अवैध संबंध कई सालों से चल रहा था, घटना दिनांक को शाम को करीब 5:30-6:00 बजे मृतिका उमको मेला देखकर वापस आ रही थी तभी आरोपी रविशंकर पैकरा मृतिका दिव्या उर्फ तोली को ऑटो में बैठाकर कतारी कोना जंगल में नाला के पास ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया विरोध करने एवं लोक लॉज के भय से वहीं पास में रखे पत्थर से मृतिका के सिर में मार-मार कर उसकी हत्या कर दिया। आरोपी द्वारा बताया गया कि, मृतिका के साथ उसका संबंध होने से आरोपी के घर वालों में आये दिन लड़ाई झगड़ा होता था। गवाहों का कथन एवं घटना का पूर्व वृतान्त से आरोपी की स्वीकारोक्ती के आधार पर घटना में प्रयुक्त ऑटो वाहन को जप्त कर आरोपी रविशंकर उर्फ भगत् पिता सुरेश पैकरा, उम्र 34 वर्ष, साकिन चैनपर, याना कुसमी, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
संम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार यादव, प्रधान आरक्षक 595 प्रांजुल, कश्यप, प्र०आरक्षक 666 प्रताप टोप्पो, प्रधान आरक्षक 320 सुकेश एक्का, 598 धीरेन्द्र चन्देल, आरक्षक 430 कामेश्वर पैकरा, आरक्षक 428 मनोज लकडा, आरक्षक 698 मनोज कुजूर, आरक्षक 1203 अनिल पैकरा, आरक्षक 663 रूपेश मिंज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments
Post a Comment