ग्राम पंचायत त्रिपुरी में नवनिर्वाचित कुसमी जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष का भाग्य स्वागत किया गया।
रिपोर्टर सादाब अंसारी
कुसमी,आज प्रथम आगमन पर ग्राम पंचायत त्रिपुरी में भाभ्य स्वागत किया गया तथा सभा का आयोजन किया गया अशोक सोनी आप सभी जो आशीर्वाद मुझे दिया उसके लिए सभी को धन्यवाद इस vishwas ke साथ आप सभी मुझे apna बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाएँ हाँ उसके लिए मैं आप सभी को hriday से धन्यवाद देता हूँ आपकी उम्मीदों में खरा उतरने का प्रयास करूँगा रासन पेंशन और शासकीय योजना का लाभ सभी को मिले सभी को पीने पानी साफ़ मिले इसके लिए मैं प्रयास करूँगा बसंती भगत आप सभी जो स्वागत पयार दिये उसके लिए आप सभी का धन्यवाद हम सब मिल के आप लोगो का काम करेंगे हिरामुनी निकुंज आप सभी के आसीर्वाद से आज पंच से परलिया मेंट तक तक भारतीय जनता पार्टी का सरकार बन गया है अब तेज़ी से विकास होगा गाँव गाँव सभी छेत्र में विकास होगा कार्यक्रम में इंदरदेव निकुंज पारशपाल सातनाद कुसवाहा देवसाय फेकुंदर sirpanch पंकज गजेंदर सिंह हेमंत सिंह पुशनाथ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
0 Comments
Post a Comment