भानुप्रतापपुर के चौक पर बड़ा हादसा टाला... बिल्डिंग तोड़ ने के दौरान भरभरा कर सड़क पर गिरा मलबा
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
भानुप्रतापपुर मुख्य चौक पर एक लॉज को गिराया जा रहा है।
लॉज के पुराने भवन को नये निर्माण के लिए तोड़ा जा रहा है आज शाम लगभग 7 बजे जब मजदूर काम कर रहे थे इसी बीच एक हिस्सा भरभरा कर मुख्य सड़क पर गिर पड़ा।
आसपास सड़क पर खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गयी,, कुछ लोगों को इधर उधर भागते भी देखा गया।
बाद में जब धूल का गुबार शांत हुआ तब लोगों को वस्तुस्थिति समझ आयी।
घटना के बाद लोगों में जमकर आक्रोश देखा गया लोगों का कहना है कि बिना अनुमति एवं बिना सुरक्षा इस तरह कार्य कराया जाना बहुत ही गलत है जिन लोगों के द्वारा कार्य जा रहा है उनके द्वारा विधिवत अनुमति भी नहीं ली गई है।
0 Comments
Post a Comment