भानुप्रतापपुर विधायिका सावित्री मांडवी एवं क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए माता से आशीर्वाद मांगे

0

*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक दुर्गुकोंदल के ग्राम हाहालद्दी में क्षेत्र की विधायक श्रीमती सावित्री  मण्डावी आराध्य देवी बंजारी माता से सभी की सुखमय व क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिए।

इस अवसर पर शकुंतला नरेटी सरपंच दुर्गुकोंदल,गोपी बढ़ाई अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल,देवलाल नरेटी सदस्य जिला पंचायत कांकेर,बबला पाढ़ी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भानुप्रतापपुर,विरेन्द्र सिंह ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष कॉंग्रेस कमेटी भानुप्रतापपुर,सुनाराम तेता अध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर,निर्मला कावड़े उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर,हुमन मरकाम विधायक प्रतिनिधि,सविता उइके सदस्य जनपद पंचायत,शिरो कोमरे,पार्वती शोरी पूर्व सरपंच दुर्गुकोंदल,मंच उपस्थित अतिथिगण मंदिर समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment