"जन सहयोग" द्वारा पौधारोपण एवं वितरण ,
काँकेर । शहर तथा प्रदेश की सुविख्यात समाजसेवी संस्था "जन सहयोग " द्वारा आज शहर में आम जनता के मध्य फलदार वृक्षों के पौधे एवं फूल पौधे सैकड़ों की तादाद में वितरण किए गए। इसके अलावा नगर घड़ी चौक के आगे बिरसा मुंडा प्रतिमा के आसपास छायादार पौधों का रोपण किया गया। साथ ही
रोड डिवाइडर पर फूल पौधे लगाए गए। उल्लेखनीय है कि "जन सहयोग " संस्था द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत अधिक कार्य किया जा रहा है, ताकि जिले का पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर रहे। आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा "जन सहयोग" के संरक्षक नरेंद्र दवे जी ( अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ ) ,डॉ श्याम देव, भूतपूर्व सैनिक टेश्वर जैन, प्रवीण गुप्ता, बलराम फबयानी, करण नेताम ,संजय कुंजाम, संजय मन्शानी, अमृत जवरानी, पूजा विश्वास एडवोकेट विनय नाग विशाल नाग सृष्टि नाग तथा पर्यावरण प्रेमी डॉक्टर मिथिलेश सिन्हा, अर्पित सिन्हा, अभिनव सिन्हा, सानवी सिन्हा, राहुल सिन्हा ने भी उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं पर्यावरण प्रेमी राजकुमार फब्याणी जी के अनुरोध पर उनके निवास स्थान पहुंचकर संस्था द्वारा वृक्षारोपण किया गया, जिसकी रक्षा की ज़िम्मेदारी का वचन फब्याणी जी ने दिया। आज के कार्यक्रम की सारे शहर में प्रशंसा एवं सराहना की जा रही है।
0 Comments
Post a Comment