भानुप्रतापपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले शक्ति केन्द्रों में सुना गया मन की बात
भानुप्रतापपुर
आज भानुप्रतापपुर शक्तिकेद्र के मतदान केंद्र क्रमांक 81संजयपारा में गणेश पटेल के निवास स्थान पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का 123 वां संस्करण सुना गया मंडल अध्यक्ष श्री डिगेश खापर्डे, महामंत्री राजीव, मतदान केंद्र अध्यक्ष हरी यादव, कलाबाई पटेल, उर्मिला नाग माँगतीन पटेल,देवसिंग, नवीन साहू, सोमि पटेल कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे वहीं ग्राम पंचायत संबलपुर के वार्ड क्रमांक-04 बूथ क्रमांक 76 क्रांति चौक में भी मन की बात सुना गया, जिसमें मंडल मीडिया प्रभारी संतोष बाजपेई,कुंदन यादव कुंवर सिंह साहू, आकाश मसीह,
घनश्याम विश्वकर्मा ,अंजलि साहू तेजस्वी साहू दुर्गा यादव अर्चना यादव अशीष मसीह एवं
सहित श्रोतागण उपस्थित थे। ,,,कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने योग दिवस पर चर्चा से की। इसके बाद आपातकाल
का समय याद कर इसकी आलोचना की और कहा कि इमरजेंसी के समय लड़ने वाले लोगों को याद रखा जाना चाहिए। इस बीच सेहत पर बात करते हुए उन्होंने खाने में 10 फीसदी तक तेल कम करने की बात दोहराई और लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील भी की,पीएम ने तीर्थ यात्रियों की मदद करने वाले लोगों के बारे में बात करते हुए कैलाश पर्वत का जिक्र किया और कहा कि अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू हो रही है। पीएम ने तीर्थ यात्राओं पर जाने वाले सभी लोगों को और उनकी मदद करने वाले लोगों को शुभकामनाएं दीं,आंखों की बीमारी ट्रैकोमा देश में एक समय पर आम थी। इलाज नहीं मिलने पर इससे लोग अंधे भी हो जाते थे, लेकिन भारत सरकार ने इसे खत्म करने का संकल्प लिया। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को ट्रैकोमा फ्री घोषित कर दिया है,आपातकाल का समय याद करते हुए कहा कि इमरजेंसी के समय पर अभिव्यक्ति की आजादी खत्म कर दी गई थी। लोगों पर अत्याचार हुआ था, लेकिन भारत की जनता नहीं हारी और इमरजेंसी खत्म होने के बाद इसे लगाने वाले लोग चुनाव हार गए थे। पीएम ने कहा कि हमें आपातकाल का विरोध करने वाले लोगों को याद रखना चाहिए। इससे हमें अपने संविधान को बचाए रखने की ऊर्जा मिलती है। पीएम ने अपने संबोधन में बोरोलैंड के फुटबॉल टूर्नामेंट के बारे में भी बताया, जिसमें हजारों टीमें शामिल हैं। बोरोलैंड एक समय पर संघर्ष के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यहां के लोग भी मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं और असम से बाहर निकलकर अपनी पहचान बना रहे हैं,मेघालय के ऐरी सिल्क के बारे में बात करते हुए बताया कि यह सिल्क सर्दियों में गरम करता है और गर्मी में ठंडक देता है। इसे हाल ही में जीआई टैग मिला है,मध्य प्रदेश की सूमा उईके का जिक्र करते हुए बताया कि ऐसी महिलाएं अपने प्रयासों से अपना और देश का भाग्य बदल रही हैं।अहमदाबाद में नगर निगम ने सिंदूर वन तैयार किया है। यहां सिंदूर के पौधे लगाए गए हैं। यह वन ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को समर्पित हैसंबोधन के अंत में पीएम मोदी ने अंतरिक्ष मिशन का जिक्र किया और शुभांशु शुक्ला की भी तारीफ की।
0 Comments
Post a Comment