हनुमान मंदिर में हुई चोरी, दान पेटी से नकदी साफ,सुबह पुजारी के पहुंचने पर हुई जानकारी
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
भानुप्रतापपुर नगर में स्थित राम जानकी हनुमान मंदिर में बीती रात चोरी की घटना ने भक्तों में आक्रोश पैदा कर दिया है। अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे दान पेटी का ताला तोड़कर पैसे चोरी कर लिए। बताया जा रहा है पूरे एक वर्ष से दान पेटी नहीं खोला गया था दान पेटी में लगभग 70 से 80 हजार रुपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख बल के साथ निरीक्षण करने पहुंचे हैं।
आपको बता दें कि भानुप्रतापपुर नगर के आसपास क्षेत्रो के मंदिरों में चोरी अनवरत जारी।पिछले सप्ताह संजय पारा शंकर मंदिर स्थित मंदिर में मे भी चोरी हुई थी।आज रात्रि श्री राम जानकी हनुमान मंदिर में हुई चोरी से भक्तों में आक्रोश पैदा है।
0 Comments
Post a Comment