कांकेर में NSUI का विरोध प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का पुतला फूंका....भाजपा सरकार में युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़ : सुमित राय

0

कांकेर। जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हो रही अव्यवस्थित भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ NSUI ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सामने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का पुतला दहन कर विरोध जताया गया।

NSUI जिला अध्यक्ष सुमित राय ने कहा कि – “भाजपा सरकार आने के बाद से प्रदेश में छात्रों और युवाओं के साथ लगातार छलावा किया जा रहा है। कल रात 1 बजे अव्यवस्थित तरीके से जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा CHO, नर्सिंग ऑफिसर, MPW मेल, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, क्लास-4 UHWC, फिजियोथेरेपिस्ट, लैब असिस्टेंट, क्लीनर, डेमोंस्ट्रेटर, लैब टेक्नीशियन, डेंटल सर्जन जैसे पदों पर भर्ती प्रक्रिया संचालित की गई, जिसकी काउंसलिंग शाम 4 बजे तय थी, लेकिन परीक्षा रात में अंधेरे में ली गई।”



उन्होंने बताया कि NSUI की टीम ने कोविड हॉस्पिटल बायपास में निरीक्षण किया, जहां परीक्षा स्थल पर न कोई सरकारी व्यवस्था थी, न ही CCTV कैमरे या पुलिस बल की मौजूदगी। यह पूरी प्रक्रिया संदेहास्पद और भ्रष्टाचारपूर्ण है, जो युवाओं के भविष्य से सीधा खिलवाड़ है।

NSUI ने इस परीक्षा को तुरंत रद्द करने की मांग की है और कहा है कि यदि परीक्षा दोबारा व्यवस्थित रूप से आयोजित नहीं की जाती, तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

पुतला दहन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस महासचिव शेष गजभिए, NSUI प्रदेश सचिव आयुषी मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अमन गायकवाड़, अमित साहू, निलेश कौशिक, विकास साहू, प्रतीक मेश्राम, हुसैन खान और राम रजक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment