शिक्षक साझा मंच ब्लॉक इकाई कुसमी युक्ति युक्त करण निरस्त कर 2008 के सेटअप के आधार पर युक्तियुक्त करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया।
रिपोर्टर सादाब अंसारी
बलरामपुर,शिक्षक साझा मंच ब्लॉक इकाई कुसमी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंप कर क्रमोन्नति का जनरल आर्डर जारी करने, पूर्व सेवा अवधि के आधार पर पेंशन अन्य लाभ देने एवं युक्ति युक्त कारण निरस्त कर 2008 के सेटअप के आधार पर युक्तियुक्त करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। ज्ञात होगी की शिक्षक एल.बी संवर्ग अपने विभिन्न मांगों को लेकर लगातार ज्ञापन के माध्यम से शासन की ओर ध्यान आकृष्ट कर रहा है। इस कड़ी में आज विकासखंड कुसमी में शिक्षक साझा मंच द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न मांगों के संबंध में शासन स्तर से त्वरित निराकरण हेतु मांग किया आज के ज्ञापन सौपने के कार्यक्रम में शिक्षक साझा मंच के ब्लॉक संचालक हरकेश भारती, दीपक सिन्हा, शशांक भूषण दुबे के साथ-साथ प्रेम शंकर यादव उमेश गुप्ता शैलेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता, सुनील तिवारी, दिनेश यादव, राखी कश्यप, शांति भगत, सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments
Post a Comment