कांकेर में JKS कंपनी ने मनाया 5वां स्थापना दिवस, वृद्धाश्रम में सेवा कार्य कर पेश की मिसाल
कांकेर।
JKS मार्केटिंग साइबर ऑफ टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने अपने 5वें स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा और सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की। कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ कैलाश साहू, डायरेक्टर पवन जी, प्रमोटर शिव शंकर पिल्लई, श्रीकांत सर्वा, हर्ष ठाकुर, नूतन नेताम समेत समस्त ऑफिस स्टाफ ने नंदनमरा स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के बीच फल और साड़ियाँ वितरित कीं।
इस मौके पर कंपनी प्रतिनिधियों ने वृद्धजनों के साथ समय बिताया और उनके स्वास्थ्य एवं जरूरतों की जानकारी ली। कार्यक्रम में आत्मीयता और सेवा भाव की झलक देखने को मिली।
स्थापना दिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ने की पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और इसे प्रेरणादायक बताया।
0 Comments
Post a Comment