संबलपुर के सप्ताहिक बाजार के दिन भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने सरपंच ने एसडीओपी को दिया आवेदन
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
ग्राम पंचायत सम्बलपुर का सप्ताहिक बाजार बुधवार को भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग में यहां बाजार लगाया जाता है, और भारी वाहनों का आवाजाही होने में बाजार में काफी भीड व आम रास्ता पूरी तरह से जाम हो जाता है, बड़ी संख्या में भारी वाहनों आना जाना लगा रहता है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जिसके लिए ग्राम सरपंच अनिता रावटे के द्वारा एसडीओपी भानुप्रतापपुर को आवेदन देकर संबलपुर के सप्ताहिक बाजार बुधवार के दिन दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया गया है।
*व्यापारियों से निवेदन है, कि अपनी दुकान नाली छोड़ कर अंदर लगाए, रोड पर दुकान ना लगाएं।*
सप्ताहिक बाजार के दिन शांती व्यवस्था हेतु सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग किया है।
*ग्राम पंचायत संबलपुर*
*॥सेवा ही संकल्प है॥*
0 Comments
Post a Comment